आज 27 नवंबर 2018 है और मंगलवार का दिन है. श्री विक्रमी संवत् 2075 है और शक संवत् 1940 है. मार्गशीर्ष मास चल रहा है और कृष्ण पक्ष है. मेष राशिवालों के लिए घर-परिवार में सुख का आभास है पर दूर स्थान की चिंताएं आपके मन में बहुत हैं. जिंदगी की चुनौतियां हर रोज हम सबके लिए बनी रहती हैं, जिससे जूझना पड़ेगा. ऐसे में अपनी आर्थिक स्थिति को संभाले रखने की भी कोशिश करनी होगी. अपने हालात का जायजा लें, इससे बहुत सारी बातें समझ में आ जाती हैं और स्थिति सुधर जाती है.
Today is 27th November 2018 and is Tuesday. Sri Vikrami samvat is 2075 and Sankhya Samvat is 1940. Month is Margashirsh and Krishna paksha. Aries people will feel sense of happiness in the family and home, but concerns of the distances are very much in your mind. Challenges of life are going on for everybody every day, which will have to short out. So, need to try to handle the financial situation.