प्रार्थना सिर्फ ऊपर वाले से इसलिए नहीं करनी चाहिए कि आपको उससे कुछ मांगना है. बल्कि प्रार्थना इसलिए करनी चाहिए. क्योंकि उसने इतना कुछ आपको देकर रखा है. आपको इसका धन्यवाद करना चाहिए.