अभी जो पल आपके सामने है, इसे पूरी शिद्दत से तमाम खुशियों के साथ जीने की कोशिश कीजिए. क्योंकि यही पल आपकी जिदंगी है. जो बीत गया वो हमारे हाथ में नहीं है और सामने कौन सा पल आएगा वो भी हमारे हाथ में नहीं है. तो अभी जो पल आपके साथ है वही आपकी जिदंगी है, और इसी को खूबसूरती से जीने की कोशिश करनी है. साथ ही आज का राशिफल और पंचांग जानने के लिए आपके तारे देखिए.
The moment which you are living in present, try to live it with all the happiness and full determination. Because this very moment is your life. Past and future is not in our hand, so the moment which is with you in present is your life and try to live it most beautifully. In Aapke Taare, also know about your horoscope for today.