एक इंसान ने भगवान से यह मांगा जब उसे पैदा कीजिए तो उसके दोनों हाथों में पैसा मिलता रहें और उसे कभी भी किसी को पैसा देना नहीं पड़े. दूसरे ने मांगा उसे ऐसी स्थिति में पैदा कीजिए कि दोनों हाथों से पैसा खर्च करे और कभी भी पैसा खत्म न हो. जब दोनों का जन्म हुआ तो एक बना भिखारी उसे किसी को पैसा नहीं देना पड़ा और दूसरा बना गांव का सबसे पैसा वाला आदमी. कहने का मतलब यह है कि भगवान से सोच समझकर ही कुछ मांगना चाहिए.