बदलाव अगर अपनी जिंदगी में हम लाना चाहते हैं, तो वह घर का सामान बदलने से या कार या मोटरसाइकिल बदलने से नहीं आता है. बदलाव आता है इंसान के अंदर से. जब आप अंदर से बदलते हैं, तो आपको बाहर की दुनिया भी खूबसूरत नजर आने लगती है. ऐसे में सबसे पहले सबसे बड़ी जरूरत है अपने अंदर से खुश होना और अपने अंदर से बदलाव महसूस करना. अपने दिन को खुशनुमा बनाने के लिए देखिए पूरा वीडियो...