जिंदगी में नजदीकियों के साथ-साथ दूरियों की भी अहमियत होती है. क्योंकि कुछ चीजे पास से देखने से ही सही दिखती हैं. थोड़ा सा पीछे होकर हम देखते हैं तो फोकस पूरी तरह से साफ हो जाता है. इसलिए कब पास आना है कब दूर जाना है. जिंदगी में यह हमें सीखना पड़ता है.