जिंदगी में आप सफल हों या असफल अभी की जो परिस्थिति है वो फाइनल है, यह मान लेना गलत है. क्योंकि फाइनल आना अभी बाकी है. जो अभी के हालत हैं वो बदलेंगे जरूर और उस बदलाव के लिए आपको खुद को तैयार करना है. अच्छे हालात और अच्छे हो सकते हैं. अगर हालात साथ नहीं दे रहे तो वो और बेहतर हो सकते हैं. यह सोच एक सकारात्मका जगाती है. अच्छा आना अभी बाकी है.