जिंदगी में जैसे ही हम किसी मुकाम पर पहुंचते हैं. हमारी सीखने की जो आदत कहीं रुक सी जाती है. वो तभी चलता है जब वक्त कुछ विपरीत होता है. जिसे में बुरा वक्त मान लेते हैं. लेकिन सच यही है कि बुरा वक्त हमें कुछ सिखाने और तैयार करने के लिए आता है.