जिंदगी में हमेशा यह कोशिश रहनी चाहिए कि जिन कंधों ने आपको हमेशा सहारा दिया है. उन कंधों को आप कभी ना भूलें. आप जिदंगी के सफर में काफी आगे भले ही निकल गए हों. पर पता नहीं कल फिर से आपको उसी रास्ते पर लौटना पड़े फिर वही कंधे आपके लिए मौजूद रहेंगे, आपको सहारा देने के लिए. इसलिए अपनों का साथ कभी ना छोड़ें. जीवन के हर सुख- दुख में आपके अपने ही हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे.
You should always try not to hurt those who have been there for you to support you. No matter how far have you reached in your life, but you never know when you have to walk down the same path again and then the same people will be there to support you. Be it good times or bad times, always stand with people who have always stood by you. Watch Video.