हर समस्या के साथ उसका समाधान भी छुपा रहता है फर्क होता है नजर का, कि वो समस्या को देखती है या समाधान को पहचानती है. जिंदगी में कभी उलझने और परेशान होने की जरूरत नहीं है वक्त कितना भी मुश्किल भरा क्यों ना हो. उसका समाधान और उसका हल आपके आस-पास रहता है. कैसे उसे देखें, कैसे उसे पहचाने ये बताएंगे ज्योतिष गुरु दीपक कपूर जी.