जिंदगी में हर रिश्ते का नाम नहीं हुआ करता है. जितने रिश्ते नाम वाले हैं, उससे कहीं ज्यादा वो रिश्ते वो हैं, जिन्हें आप नाम नहीं दे सकते. लेकिन आपकी जिंदगी में वो उतने ही अहम और पाक हैं. क्योंकि कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ एहसास भर भी होते हैं.