सम्मान व्यक्तित्व की अहम भावना होती है, एक निवेश की तरह जितना हम दूसरों को देते हैं, ब्याज समेत उतना ही हमें वापस मिलता है. अगर हम दूसरों को सम्मान करेंगे तो हमें भी जीवन में ढेर सारा सम्मान मिलेगा. इसलिए सम्मान कीजिए, सम्मान पाइए.