किसी महापुरुष ने कहा था कि जब आप ईश्वर से कुछ मांगे तो बड़ी सोच-समझकर मांगना चाहिए, क्योंकि जो भी आप मांगने जा रहे हैं वो एक न एक दिन आपको जरूर मिलेगा. लेकिन जब मिलेगा तब आपको अफसोस न हो कि ये क्या मांग लिया. दिल से अगर मांग रहे हैं तो आपको वो चीज जरूर मिलकर रहेगा. कार्यक्रम आपके तारे इस का में आपकी मदद करेगा, साथ ही इसमें आप राशिफल में जान सकते हैं.