दुनिया में जितनी भी बड़ी घटनाएं घटी हैं या कोई नया अविष्कार हुआ है उसको ऐसे लोगों ने अंजाम दिया है जो लगातार अपने काम में लगे रहे ये सोचे समझे बगैर कि दुनिया क्या कह रही है. कितनी असफलताएं उन्हें मिल रही हैं. अचानक एक दिन वो दुनिया के सामने विजेता के तौर पर सामने आए. तो आप भी एक विजेता के रूप में सामने आ सकते हैं, अगर आपने अपने काम करने के तरीके और सोच पर नजर रखी. आपके तारे इसी पर काम करता है हर रोज और आज भी करेगा.
Whatever big events have happened in the world or any new invention has been done,the people who have done those things did not think about the world what they are saying what they are saying. Suddenly they appeared in front of the world as a winner. You can also emerge as a winner. If you keep an eye on your way of working and thinking.