जिंदगी जीना एक कला है और आप इस कला के एक कलाकार बनकर अपनी जिंदगी को जश्न में बदल सकते हैं. तो कैसे अपनी जिंदगी को एक जलसा बनाएं. अपनी जिंदगी को खूबसूरती से कैसे प्लान करें ये आपको बताएंगे आपके तारे के इस एपिसोड में ज्योतिष गुरु दीपक कपूर. साथ ही जानेंगे आज का पंचांग और राशिफल.