आज नवरात्रि का पहला दिन है. पहले दिन का क्या है महात्म्य और किस दिन कौन से रूप की आराधना होती है, यहां सबकुछ जानेंगे. मां दुर्गा का पहला स्वरूप मां शैलपुत्री हैं. नवरात्रि के पहले दिन इन्हीं की पूजा और आराधना की जाती है. मां शैलपुत्री का वाहन वृषभ है और दाएं हाथ में त्रिशूल धारण कर रखा है. बाएं हाथ में कमल सुशोभित है.
festival of navratri started today. first night of Navratri is dedicated to maa Shailputri.