योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद से ही देश के आम व खास लोगों में उन्हें जानने की उत्सुकता जागी है कि वे गेरुए रंग के कपड़े क्यों पहनते हैं. उनका कर्णछेदन क्यों हुआ है. वे हमेशा मुंडन करा कर क्यों रखते हैं.
अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय में हम आपको बता रहे हैं कि गोरखनाथ संप्रदाय के तहत योगी बनने की क्या शर्तें होती हैं. नाथ परंपरा में काले रंग का जनेऊ क्यों पहना जाता है. इस बीच योगी आदित्यनाथ के नाम पर बिहार के पुर्णिया जिले में एक गांव का नामकरण भी हो रहा है.