बीते दिन कश्मीर के एक पत्थरबाज को सेना की जीप के आगे बांधने से घाटी में और घाटी के इतर सियासत गर्मा गई है. सीआरपीएफ के जवानों से स्थानीय युवाओं की बदसलूकी का वीडियो आने के बाद से ही बवाल बढ़ा हुआ है.
गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मंगाई है. देखें इसके पीछे का पूरा सच. साथ ही दिखाएंगे कि 2013 के एक वीडियो में कैसे पाकिस्तान को दिख गया 2017 में मरे ओम पुरी का भूत.