हरियाणा के एक गांव में रहने वाला दीपक जांग्रा नाम के युवक में अद्भुत क्षमता है. वह बिजली के नंगे तार को पानी से भरे टब में डालकर उसमें अपना हाथ भी डाल देता है, लेकिन उसका बाल भी बांक नहीं होता. देखिए अद्भुत इंसानों की अकल्पनीय दास्तां.