दुनिया में भारतीय हिमयोद्धाओं जैसी मिसाल देखने को नहीं मिलती. हिमयोद्धाओं को सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ और सर्वशक्तिमान माना जाता है. बर्फीली पहाड़ियों पर संकट से निपटने में हिमयोद्धा निपुण होते हैं. इसके लिए वह खास ट्रेनिंग लेते हैं. हिमबहादुर इतने मजबूत होते हैं कि दुश्मन की आहट पाते ही लोहे की बंदूकें हाथों में थामे - 50 डिग्री तापमान की भी फिक्र नहीं करते. देखिए मौसम को कैसे दोस्त बनाना सीखते हैं भारतीय सेना के हिमयोद्धा.