बिजली के तारों से अच्छे-अच्छे लोगों के फ्यूज उड़ जाते हैं. लेकिन राज मोहन ऐसे शख्स हैं जिनके शरीर पर 220 वोल्ट करंट भी बेअसर है. लोग इन्हें इलेक्ट्रिक मोहन और बिजली मोहन के नाम से पुकराते हैं. वह 35 साल से करंट से खेल रहे हैं.