जैसलमेर का तनोट भारतीय सीमा का आखिरी गांव है. यहां तनोट माता मंदिर पर सैनिकों की विशेष आस्था है. माना जाता है कि पाकिस्तान के 450 बम भी इस मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सके. तनोट माता सैनिकों को जीवन देती हैं. देखिए दैवीय चमत्कार का अविश्वसनीय सच.