हम दुनिया के सबसे अद्भुत देश हिन्दुस्तान के वासी हैं. अटारी वाघा सीमा पर आयोजित होने वाले दुनिया के सबसे अद्भुत समारोह को आपने कई बार देखा होगा. लेकिन फिर भी यहां की कई ऐसी बातें हैं जिनकी जानकारी आपको नहीं होगी. अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय के इस एपिसोड में अटारी वाघा सीमा पर आयोजित होने वाले समारोह के हर पहलु की जानकारी खोजने की कोशिश की...