हमारे देश में लाखों गांव भले ही हैं लेकिन उनमें से कई गांव ऐसे हैं जिनकी कहानी आप सुनेंगे तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे. एक गांव ऐसा भी है जहां के हर घर से एक एनआरआई है और गांव में 14 नेशनलाइज बैंक हैं. इनमें से कई गांवों पर किताब लिखी जा चुकी है. जानिए ऐसे ही गांवों की कहानी अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय कार्यक्रम में.