चुनावी मौसम में राजनेता घर-घर जाकर जनता से वोट मांग रहे हैं और खुद को जिताने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन जनता से वोट मांगने के अलावा भगवान से भी जीत की दुआ मांगी जाती है. साथ ही चुनाव में जीत के लिए नेता तंत्र विद्या और वशीकरण का सहारा भी लेते रहते हैं.
देश के सिद्ध तांत्रिकों के दरबार में बड़े-बड़े नेताओं की हाजिरी कोई नई बात नहीं है. अमर सिंह से लेकर अमित शाह और पूर्व पीएम चंद्रशेखर से लेकर शिवपाल यादव तक का नाम तंत्र विद्या से जोड़ा जा चुका है. तो क्या वाकई वशीकरण और तंत्र के जरिए चुनाव में हार-जीत का फैसला किया हो सकता है.