बिहार के नवादा में कल रात एक बस्ती जलाई गई. बस्ती महादलितों की, जिसकी आग पर जाति की सियासत ने अपनी रोटियां सेंकीं. और दब गया ये मुद्दा कि सुशासन का दावा करने वाली सरकार और पुलिस और सरकारी व्यवस्था के हाथ भी इस आग को बुझाने नहीं बल्कि भड़काने में काले हुए हैं. देखें दस्तक.