लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं उनके स्वागत में शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए थे। पटना प्रशासन ने कांग्रेस के कई पोस्टर हटा दिए हैं। पटना प्रशासन का कहना है कि पोस्टर अवैध रूप से लगाए गए थे। कांग्रेस ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार राजनीतिक बदला ले रही है।