Google AI को लेकर काफी तेजी से काम कर रहा है. कंपनी लगातार नए नए एआई फीचर्स को रोल आउट कर रही है. और अब ये tech giant एक और इंट्रेस्टिंग फीचर को रोल आउट करने की तैयारी में है. इस नए फीचर की मदद से आप अपने नोट्स, या डॉक्यूमेंट्स को एक एआई जनरेटिड पॉडकास्ट में बदल सकते हैं.