भारतीय wrestler विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया. वो 50 किलोग्राम wrestling के फाइनल में पहुंची थीं. लेकिन दूसरे दिन, फाइनल मैच से पहले उनका वजन 50 किलोग्राम वर्ग में करीब 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन अब वो सिल्वर मेडल से भी चूक गई हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि जब उन्होंने एक दिन पहले मैच खेला था, तब तो उनका वजन सही था, लेकिन एक दिन बाद उन्हें अयोग्य क्यों घोषित किया गया. आज जानेंगे विनेश फोगाट को disqualify किए जाने का पूरा मामला.