बजट पेश होने के दौरान हम अक्सर कई शब्द सुनते हैं. इनमें ही एक शब्द है राजकोषीय घाटा यानि की फिस्कल डेफिसेट. आइए जानते हैं कि ये राजकोषीय घाटा क्या होता है, ये किसी देश की अर्थव्यवस्था पर कैसे असर डालता है, और कैसे सरकार इस घाटे की भरपाई करती है.