उत्तराखंड में 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई. इस बीच उत्तराखंड सरकार ने एक अहम फैसला सुनाया है. फैसले के तहत, चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में, सोशल मीडिया के लिए रील बनाने, या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. आइए जानते हैं कि सरकार ने ये फैसला क्यों लिया.