इंकम टैक्स विभाग ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद, धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ का कैश बरामद किया है. साहू से जुड़े झारखंड और ओडिशा के कई ठिकानों से, नोटों से भरे 176 बैग जब्त किए गए हैं. आइये जानते हैं कि साहू के घर से बरामद किए गए, करोड़ों के कैश का अब क्या होगा.