अगर आपका यूट्यूब अकाउंट हैक हो जाए, उसका नाम वगैरह सब बदल जाए. और अब आपके पास उसका कंट्रोल भी न हो, जाहिर सी बात कि ये काफी शॉकिंग होगा. लेकिन अब इस हालात से बचाने में एआई आपकी बहुत मदद करेगा. गूगल ने एक नए एआई टूल को इंट्रड्यूस किया है, इस एआई टूल की मदद से यूजर्स अपने हैक्ड अकाउंट्स को रिकवर कर सकते हैं. देखें कैसे काम करता है ये टूल.