दूध का इस्तेमाल हर घर में होता है. आम तौर पर दूध में मिलावट की खबरें भी सामने आती है. दूध में मिलावट की पहचान की लिए आईआईटी बीएचयू ने एक तकनीक खोजी है और इसके लिए अनोखा डिवाइस भी तैयार किया है. यह डिवाइस दूध में यूरिया की मिलावट की पहचान करेगी. आइए देखते हैं हमारे सहयोगी GNT चैनल की ये खास रिपोर्ट.