WhatsApp एक पॉपुलर Messaging ऐप है और दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. ये Messaging एप लगातार नए नए फीचर्स पेश करता है, और अब जल्द ही whatsApp एक नया AI फीचर रोल आउट करने जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर AI बेस्ड प्रोफाइल फोटोज क्रिएट कर सकते हैं. इससे पहले यूजर्स AI स्टिकर फीचर का इस्तेमाल करते रहे हैं.