पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह पर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि भज्जी ने एक बार उनसे इस्लाम अपनाने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद उन्होंने ब्रायन लारा के बारे में भी एक विवादित बयान दिया. पूरी घटना के बाद भज्जी ने ट्वीट करते हुए इंजमाम को खूब खरी खोटी सुनाई. देखें वीडियो.