हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 अच्छी शुरुआत लेकर नहीं आया है. मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या के हिस्से में हार आई है और नतीजे में फैंस उनपर भड़के हुए हैं. फैंस को जहां मौका मिल रहा है, हार्दिक की हूटिंग कर रहे हैं. ऐसा ही एक दृश्य तब देखने को मिला जब MI टीम अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी.