रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौत की अफवाहें उड़ती रहती हैं. रूस में फिलहाल अनाधिकारिक तौर पर इससे जुड़ी कानाफूसी चलती रहती है. यहां तक कि वहां राजनैतिक मामलों के जानकार वेलेरी सोलोवी कहते हैं कि पुतिन की मौत हो चुकी है और और फिलहाल पुतिन का बॉडी डबल काम कर रहा है. जानिए मामला क्या है.