मेटा लगातार अलग अलग बोलियों को समझने वाले एआई टूल को विकसित करने में जुटा हुआ है. अब मेटा ने एक एआई मॉडल, सीमलेसएम4टी बनाया है, जो टेक्स्ट और स्पीच में करीब 100 भाषाओं का ट्रांसलेशन और ट्रांसक्राइब कर सकता है.