2023 में माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट को इंट्रड्यूस किया था. अब कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट के wave 2 का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इसे ui for ai का नाम दिया है. कंपनी ने एक्सल पावर पॉइंट, आउटलुक और वनड्राइव पर कोपायलट के इंटीग्रेशन का भी ऐलान किया है. आइए वीडियो में इनमें शामिल किए गए फीचर्स के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं.