राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने इंटरनेश्नल क्रिमिनल कोर्ट पर आर्थिक और यात्रा प्रतिबंध लगाया. ट्रंप ने यह फैसला इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्नयाहू के वॉशिंगटन दौरे के बाद लिया. नेत्नयाहू ने ट्रंप को एक गोल्डन पेजर भी तोहफे में दिया. देखें US Top 10.