चैटजीपीटी के आने के बाद, एआई की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. इसके बाद, अब लगातार लगभग हर फील्ड में एआई का यूज किया जा रहा है. इस बीच ओपनएआई ने अपने नए सबसे बड़े AI language model GPT-4.5 को लॉन्च कर दिया है. ये अभी चैटजीपीटी प्रो यूजर्स के लिए रिसर्च प्रिव्यू के तौर पर अवेलेबल है. देखिए इसमें क्या है खास?