2022 में openai ने अपने एआई चैटबॉट चैट जीपीटी को लॉन्च किया था. तब से लेकर लगातार कंपनी चैटजीपीटी के कई वर्शन्स रिलीज कर चुकी है. अब ओपनएआई ने नए सदस्यता-आधारित विशेष मॉडल, ChatGPT Pro को लॉन्च किया है. इसमें ओपनएआई ओ1, जीपीटी 4ओ और एडवांस्ड वॉयस मोड तक का अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा.