सोशल मीडिया इन्फलुएंसर रणवीर इलाहाबादिया से जुड़ा विवाद लगातार चर्चा में बना हुआ है. India's got latent शो पर तो सवाल उठ ही रहे हैं, इसके साथ ही लोग सरकार को भी आडे़ हाथों ले रहे हैं. लोगों के सवाल हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर अशलील कंटेट को रेगुलेट करने में सरकारी तंत्र क्यों नाकाम है.