दिल्लीवालों को भले बर्फबारी या यूं कहें कि स्नो फॉल का अनुभव करने के लिए हिल स्टेशन जाना पड़ता हो, लेकिन आजतक एआई ने आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस की मदद से ऐसी तस्वीरें क्रिएट की हैं, जिनसे आप दिल्ली में ही स्नोफॉल की तस्वीरें देख सकते हैं. दिल्ली में अगर बर्फ गिरी तो कैसी हो जाएगी राजधानी? देखें.