माइक्रोसॉफ्ट ने करीब तीस साल बाद लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर के keyboard में ज़रूरी बदलाव किया है. कंपनी ने अपने AI चैटबॉट copilot को सीधे कीबोर्ड बटन से लॉन्च करने के लिए नया बटन keyboard में जोड़ दिया है. इससे वो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहती है.