माइक्रोसॉफ्ट ने 2023 में अपना एआई चैटबॉट कोपायलट पेश किया था. यूजर्स इसे अपने रोजमर्रा के कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. और अब अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए इस चैटबॉट को access करना और भी आसान हो जाएगा. टेलीग्राम यूजर्स अब कोपायलट का benefit ले सकते हैं, जो अब ऐप के अंदर ही अवेलेबल होगा.