You tube पर वीडियो देखने वाले हर शख्स के पास Gmail है, पर इसका इस्तेमाल कोई कम करता है, कोई ज्यादा. जो लोग नियमित तौर पर Gmail का इस्तेमाल करते हैं, वो शायद इसके खास फीचर्स से अब भी अनजान हैं. लेकिन अगर वो Gmail को आयोजन कर लें और इसके छिपी हुई विशेषताएं को यूज़ करने लगें, तो वो अपनी प्रडक्टिविटो को और भी बढ़ा सकते हैं.