Google ने मई 2023 में अपने सर्च इंजन को जेनरेटिव AI से लैस किया. गूगल ने अब गूगल लैब्स में कई नए फीचर्ज एड किए हैं, जिनमें इमेज और म्यूजिक जनरेशन शामिल हैं. आज हम टॉप 8 जेनरेटिव-AI-powered Google products के बारे में बताने जा रहे हैं , जो आपके बहुत काम आने वाले हैं.