एआई वर्ल्ड में लगातार नए-नए टूल्स आ रहे हैं, जो कहीं न कहीं लोगों का काम आसान कर रहे हैं. इन सब के बीच अब एक नया एआई platform लॉन्च हुआ है जिसका नाम हनूमान AI है, जो एक जनरेटिव AI platform है, जिसे हर कोई एक्सेस कर सकता है. इस प्लेटफॉर्म को अबु-धाबी बेस्ड AI इन्वेस्टमेंट फर्म 3AI होल्डिंग लिमिटेड और SML सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर ने तैयार किया है.